देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस के 830 नए मामले, 10 मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में कोरोना वायरस के 830 नए मरीजों की पुष्टि हुई है तथा 10 और संक्रमितों की मौत हुई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 14 दिसंबर कर्नाटक में कोरोना वायरस के 830 नए मरीजों की पुष्टि हुई है तथा 10 और संक्रमितों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में कुल मामले 9,02,240 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 11,954 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसानों के आंदोलन के बीच अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखा पत्र, अनशन की दी चेतावनी.

विभाग ने बताया कि देश में 2164 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। 16,065 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि 8,74,202 मरीजों संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | AIIMS Nurses’ Strike: एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने नर्सों से हड़ताल खत्म करने का किया अनुरोध, कोरोना महामारी और ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ की बातों का दिया हवाला.

कुल 15,811 मरीज अस्पतालों में पृथकवास में हैं तथा उनकी हालत स्थिर है जबकि 254 संक्रमित गहन देखभाल कक्ष में हैं।

बेंगलुरु शहरी जिले से 369 नए मामले आए हैं और पांच संक्रमितों की मौत हुई है।

कर्नाटक में अबतक 1,24,20,213 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 64,855 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\