देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 82 नए मामले ; डीजीपी ने कोविड टीका लगवाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में 82 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में शनिवार को कोविड​-19 के मामले बढ़कर 3,35,548 हो गए, जबकि इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई है।

भुवनेश्वर, छह फरवरी ओडिशा में 82 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में शनिवार को कोविड​-19 के मामले बढ़कर 3,35,548 हो गए, जबकि इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस बीच, राज्य में आज पुलिसकर्मियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों, नगर निकाय अधिकारियों और पंचायती राज संस्थान के सदस्यों सहित अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हुई।

ओडिशा के पुलिस महानदिशेक अभय ने कटक में टीका लगवाया। कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों और जिला कलेक्टरों ने भी टीका लगवाया।

राज्य में संक्रमण के 82 नए मामलों का पता चला, जिनमें से 49 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए जबकि शेष 33 स्थानीय संपर्क के मामले हैं। राज्य के 30 जिलों में से 20 में ये नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा कि भुवनेश्वर निवासी 65 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 से निधन की दुखद सूचना है, जो कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।

ओडिशा में वर्तमान में कोविड-19 के 853 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,32,733 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में अब तक 78.40 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

पुलिस महानिदेशक अभय के अलावा, पुलिस आयुक्त सुधांशु सारंगी और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी कटक के इंडोर स्टेडियम में टीका लगवाया।

अभय ने कहा, "सरकार ने एक उचित परीक्षण के बाद हमारे लिए टीका जारी किया है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आगे आएं और टीका लगवाएं।"

इस बीच, कई वरिष्ठ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर टीका लगवाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\