देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में 81 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी की मौत

रायपुर, एक जुलाई छत्तीसगढ़ में बुधवार को 81 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं इस अवधि में कोविड-19 की वजह से भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2,940 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज कुल 81 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई। इनमें रायपुर से 31, राजनांदगांव से 18, दंतेवाड़ा से आठ, बालोद से तीन, कवर्धा और कोरिया से चार-चार, बिलासपुर और कांकेर से तीन-तीन, बलौदाबाजार से दो तथा नारायणपुर, बीजापुर और मुंगेली से एक-एक व्यक्ति में शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, पिछले 24 घंटे में 5537 मामले पाए जाने के बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 80 हजार के पार पहुंची.

अधिकारियों ने बताया कि आज राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती 62 वर्षीय भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी की मृत्यु हो गई।

एम्स के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी को 29 जून को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और मधुमेह, केटोएसिडोसिस और बाइलिटरल निमोनिया की वजह से एम्स में भर्ती किया गया था। जब उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई तब उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।

यह भी पढ़े | दिल्ली के कैंट रेलवे लाइन से पास से कांस्टेबल का शव: 1 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि 30 जून को रात्रि 11 बजे रोगी की हालत और अधिक बिगड़ गई तथा उन्हें दिल का दौरा पड़ा। रात 12.40 पर मधुमेह, दिल का दौरा पड़ने और कोविड-19 की वजह से उनकी मृत्यु हो गई।

इधर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 21 जून को इंडिगो एयरवेज के विमान 6ई-5039 (6E5039) से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से पृथकवास में रहने की अपील की है। इस विमान में यात्रा करने वाले एक यात्री में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने इस विमान से दिल्ली से रायपुर आए सभी यात्रियों से हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर अपने बारे में जानकारियां दर्ज कराने को कहा है। वहीं रायपुर के अलावा किसी अन्य विमानतल पर उतरकर ट्रेन, बस या अन्य साधनों से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों से भी पृथकवास में रहने की अपील की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 53 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,63,662 लोगों के नमूनों की जांच की गई है। जिनमें से 2940 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं 2,303 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में 623 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 14 लोगों की मृत्यु हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)