सिंगापुर में आये कोविड-19 के 788 नये मामले, डॉर्मेट्री में सुविधाएं सुधारी जाएंगी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने संबंधित आंकड़ों पर अपनी दैनिक सूचना में कहा कि नये मामलों में बहुसंख्य वर्क परमिट धारक हैं और वे विदेशी श्रमिक डॉर्मेट्री में रहते हैं।
सिंगापुर, छह मई सिंगापुर ने कहा है कि उसने विदेशी श्रमिकों के डॉर्मेट्री (निवासस्थान) में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये हैं । देश में बुधवार को कोविड-19 के 788 नये मामले सामने आये और उनमें भारतीयों समेत ज्यादातर प्रवासी श्रमिक हैं। देश में कोरोना वायरस के मामले 20,198 हो गये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने संबंधित आंकड़ों पर अपनी दैनिक सूचना में कहा कि नये मामलों में बहुसंख्य वर्क परमिट धारक हैं और वे विदेशी श्रमिक डॉर्मेट्री में रहते हैं।
मंत्रालय ने कहा कि ग्यारह मामले सिंगापुर के नागिरकों या स्थायी नागरिकों (विदेशियों) के है। संक्रमण के मामलों पर और ब्योरा बाद में साझा किया जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री एस ईश्वरन ने मंगलवर को इन डॉर्मेट्री के प्रवासी श्रमिकों की चिंताओं का निराकरण किया जिन्हें कड़ी पाबंदियों और सक्रिय परीक्षण से गुजारा गया।
भारत के श्रमिकों के लिए तमिल में अपनी बात रखते हुए ईश्वरन ने उन्हें एवं उनके साथियों को जांच की जरूरत के बारे में समझाया।
भारतीय मूल के इन मंत्री ने कहा कि सरकार ने डॉमेट्री में भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये हैं।
इस बीच, एजेंसी फोर साइंस टेक्नोलोजी एंड रिसर्च के प्रोफेसर अल्फ्रेड हुआन ने कहा, ‘‘सिंगापुरवासी पुन: उपयोग में आने वाले कपड़े वाले ऐसे मास्क का उपयोग करेंगे जिसमें बैक्टीरिया के आवागमन से बेहतर सुरक्षा हो और सांस लेने में कोई दिक्तत न हो।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)