देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड के 787 नये मामले, नौ लोगों की मौत

शिमला, 30 जनवरी हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 787 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक कुल 2,70,078 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और नौ लोगों की मौत होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,978 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा 148 नये मामले कांगड़ा जिले में आए हैं, जबकि सोलन में 114, हमीरपुर में 108, बिलासपुर में 97, सिरमौर में 83, मंडी में 76, उना में 69, चम्बा में 42, शिमला में 29, कुल्लू में 19 और किन्नौर में दो नये मामले आए हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से शिमला में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि कांगड़ा में दो और चम्बा, सोलन तथा कुल्लू में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से मरने वालों में 40 से 80 साल आयु वर्ग के सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कोविड के 9,452 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)