विभाग ने बताया कि राज्य में अलग अलग अस्पतालों से इलाज के बाद मंगलवार को 102 लोगों को छुट्टी दे दी गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में आज 31 लोगों में तथा सोमवार देर रात 47 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है ।
अधिकारियों ने बताया कि आज 31 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी । इनमें बलौदाबाजार जिले से 12 लोग, कोरबा से पांच, दुर्ग से चार, राजनांदगांव और नारायणपुर से दो-दो तथा रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद और बालोद से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
सोमवार देर रात जिन 47 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी उनमें बलौदाबजार से 19, रायपुर से 10, गरियाबंद से पांच, बलरामपुर और राजनांदगांव से चार-चार, दुर्ग से दो तथा जांजगीर-चांपा, महासमुंद और सूरजपुर से एक-एक व्यक्ति में शामिल हैं ।
यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 1859 नए मरीज पाए गए, 93 की मौत: 16 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नारायणपुर जिले में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आया है। नारायणपुर जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के दो जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के प्रधान आरक्षक और आरक्षक पिछले दिनों गुजरात और उत्तर प्रदेश से छुट्टी से वापस लौटे थे। वापसी के बाद उन्हें पृथक-वास केंद्र में रखा गया था ।
अधिकारियों ने बताया कि इनके बीमार पड़ने के बाद इन्हें 10 जून को नारायणपुर जिला अस्पताल के पृथक केंद्र में भेजा गया था।
इससे पहले राज्य के राजनांदगांव और कोंडागांव जिले में आईटीबीपी के पांच जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई थी।
राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 110062 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनके नमूनों की जांच की गई है। अभी तक 1784 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिनमें से 933 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं 842 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)