देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 721 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोविड-19 के 721 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2.75 लाख से अधिक हो गयी। संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1480 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, नौ दिसंबर तेलंगाना में कोविड-19 के 721 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2.75 लाख से अधिक हो गयी। संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1480 हो गई।

राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 123 मामले सामने आए। मेडचल मल्काजगिरि में 58, रंगारेड्डी में 51 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases Update: आगरा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 नए मामले दर्ज, कुल आंकड़े 9,684 तक पहुंचे.

बुलेटिन में आठ दिसंबर को रात आठ बजे तक के संक्रमण के मामलों का जिक्र किया गया है।

राज्य में 7661 मरीजों का उपचार चल रहा है और मंगलवार को 51,402 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 59.19 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: नए साल से पहले इन कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, सैलरी और डीए बढ़ा.

बुलेटिन में कहा गया कि दस लाख आबादी पर 1.59 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी। राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है और राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है।

तेलंगाना में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96.67 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 94.6 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\