COVID-19: कोविड-19 के 71 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में आए

देशभर में एक दिन में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में से 71.81 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत दस राज्यों से सामने आ रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 7 मई : देशभर में एक दिन में आ रहे कोविड-19 (COVID-19) के नए मामलों में से 71.81 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत दस राज्यों से सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 4,14,188 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 पर पहुंच गए. सबसे अधिक मामलों के दस राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 62,194 नए मामले आए. इसके बाद कर्नाटक में 49,058 जबकि केरल में संक्रमण के 42,464 नए मामले आए.

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,45,164 पर पहुंच गई है जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 78,766 मामलों की वृद्धि हुई. भारत में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या के 81.04 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में हैं. उपचाराधीन मरीजों के कुल मामलों की एक चौथाई संख्या महज 10 जिलों में है. बेंगलुरु शहरी, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद, एर्नाकुलम, नागपुर, मुंबई, कोझीकोड, जयपुर और ठाणे वे 10 जिले हैं जहां देश में उपचाराधीन मरीजों की 25 प्रतिशत संख्या है. यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार ने रूस से खरीदे ऑक्सीजन सांद्रक, पहली खेप पहुंचेगी आज

मंत्रालय ने बताया, ‘‘राष्ट्रीय मृत्यु दर में गिरावट हुई है और अभी यह 1.09 प्रतिशत है.’’ इसके अलावा 24 घंटों में 3,915 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें से 74.48 प्रतिशत लोगों की मौत 10 राज्यों में हुई. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 853 लोगों की मौत हुई. उत्तर प्रदेश में 350 लोगों ने जान गंवाई. भारत में इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,76,12,351 पर पहुंच गई है जिनमें से 3,31,507 मरीज बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए. स्वस्थ होने वाले नए लोगों में से 72.47 प्रतिशत लोग 10 राज्यों में हैं.

देश में अब तक 16.49 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, 16,49,73,058 टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें से 66.84 प्रतिशत टीके महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में लगाए गए हैं.

बीते 24 घंटों में 23 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए.

Share Now

\