विदेश की खबरें | नेपाल में कोरोना वायरस के 707 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नए मामले सामने आने के बाद हिमालयी देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 30,000 के करीब पहुंच गई।

काठमांडू, 20 अगस्त नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नए मामले सामने आने के बाद हिमालयी देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 30,000 के करीब पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ जागेश्वर गौतम ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटे में ‘‘रियल टाइम पॉलीमर्स चेन रिएक्शन’’(आरटी-पीसीआर) के माध्यम से जांच की गई जिसमें 707 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़े | US Presidential Election 2020: बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था, इसलिए मैं राष्ट्रपति बना.

नेपाल में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 29,645 हो गई है।

नए संक्रमित मरीजों में 515 पुरूष और 192 महिलाएं हैं।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: कोविड-19 से मुकाबले के लिए अमेरिका ने भारत को दिए सौ और वेंटिलेटर.

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सामने आए नए मामलों में से 200 मामले काठमांडू घाटी से हैं।

गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत होने के बाद इस वायरस के संक्रमण से देश में जान गंवाने वालों की संख्या 126 हो गई।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 264 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इन्हे मिला कर देश में अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 17,964 हो चुकी है।

फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 11,555 मरीजों का इलाज चल रहा है।

नेपाल ने एक ही दिन में कोरोना वायरस के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को काठमांडू घाटी में एक सप्ताह के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\