श्रीनगर, 19 जुलाई जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस के 701 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है।
इस बीच इस घातक वायरस से संक्रमण के कारण आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 244 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गयी जिनमें से सात मरीज घाटी के और एक मरीज जम्मू क्षेत्र का था।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 की वजह से मृतकों की संख्या 244 तक पहुंच गई है। घाटी में 225 और जम्मू क्षेत्र में 19 मरीजों की मौत हुयी है।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9518 नए मरीजों की पुष्टि, 258 संक्रमितों ने तोड़ा दम; मुंबई में मिले 1046 केस.
जम्मू कश्मीर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 13,899 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि अभी 5,844 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 7,811 मरीज उबर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)