Earthquake in California: अमेरिका में कांपी धरती, कैलिफोर्निया में 7.0 की तीव्रता का आया भूकंप

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 10:44 बजे फर्नडेल के पश्चिम में महसूस किए गए. फर्नडेल तटीय हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा शहर है और ओरेगन सीमा से लगभग 209 किलोमीटर दूर है.

Representative Image (Photo Credits: Pixabay)

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 10:44 बजे फर्नडेल के पश्चिम में महसूस किए गए. फर्नडेल तटीय हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा शहर है और ओरेगन सीमा से लगभग 209 किलोमीटर दूर है. इसका असर दक्षिण में सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किया गया, जहां निवासियों ने कई सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. इसके बाद कई छोटे-छोटे झटके आए. भूकंप के कारण दुकानों की अलमारियां हिलने लगीं, बच्चे डेस्क के नीचे छिप गए थे तथा लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए थे.

हालांकि, भूकंप से किसी बड़ी क्षति या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. सुनामी की चेतावनी लगभग एक घंटे तक प्रभावी रही. यह भूकंप आने के तुरंत बाद जारी की गई थी और इसने दायरे में कैलिफोर्निया के मोंटेरे बे के तट से लेकर ओरेगन तक लगभग 805 किलोमीटर के समुद्र तट को शामिल किया गया था. रेडवुड जंगल, खूबसूरत वादियों और तीन-काउंटी एमराल्ड ट्राएंगल की प्रसिद्ध मारिजुआना फसल के लिए मशहूर यह क्षेत्र 2022 में 6.4 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित हुआ था. यह भी पढ़ें : फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया

भूकंप विज्ञानी लूसी जोन्स ने सोशल मीडिया मंच ‘ब्लूस्काई’ पर कहा कि कैलिफोर्निया का उत्तर-पश्चिमी भाग राज्य में भूकंप के लिहाज से सबसे संवेदनशील हिस्सा है क्योंकि यह वो जगह है जहां तीन टेक्टोनिक प्लेट मिलती हैं. भूकंप के तुरंत लोगों के फोन पर राष्ट्रीय मौसम सेवा से सुनामी की चेतावनी से संबंधी संदेश आए, जिसमें लिखा था, ‘‘शक्तिशाली लहरें और तेज धाराएं आपके नजदीकी तटों को प्रभावित कर सकती हैं. आप खतरे में हैं. तटीय क्षेत्र से दूर रहें. अभी ऊंचाई वाले इलाकों या राज्य के भीतरी इलाकों में चले जाएं. जब तक स्थानीय अधिकारी लौटने के लिहाज से इलाके को सुरक्षित न कहें, तब तक तट से दूर रहें.’’

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\