अहमदाबाद, तीन जुलाई गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 687 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 34,000 से ज्यादा हो गयी ।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लगातार सातवें दिन राज्य में कोविड-19 के 600 से ज्यादा मामले आए ।
यह भी पढ़े | असम: अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार.
विभाग ने एक बयान में बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 34,686 हो गयी है ।
इसी दौरान 18 मरीजों की मौत के साथ राज्य में अब तक 1906 लोगों की मौत हो चुकी है ।
यह भी पढ़े | कोविड-19: गोवा में एक दिन में संक्रमण के 94 मामले सामने आए.
विभिन्न अस्पतालों से 340 लोगों को छुट्टी दे दी गयी। राज्य में 24,941 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं ।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 18 मरीजों की मौत हुई। इनमें 10 लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई। सूरत में पांच और खेडा तथा पंचमहल में एक-एक मरीज की मौत हुई।
अहमदाबाद और सूरत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 204-204 नये मामले सामने आये हैं ।
गुजरात में अब तक 3,95,873 जांच की गयी है । वर्तमान में संक्रमण के 7,839 मामले हैं । इनमें से 61 मरीज वेंटिलेटर पर हैं बाकी 7,778 मरीजों की हालत स्थिर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY