श्रीनगर, 11 जून जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 67 नये मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,574 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 67 नये मामले सामने आए।’’
उन्होंने कहा कि इनमें से 24 नये मामले जम्मू से हैं जबकि 43 मामले कश्मीर क्षेत्र से हैं।
राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की पाती लेकर घर-घर पहुंचे भाजपा नेता.
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को जो मामले सामने आए उनमें 26 लोग हाल में केंद्र शासित प्रदेश में लौटे थे।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सबसे अधिक 13 नए मामले सामने आए वहीं जम्मू में 11 मामले दर्ज हुए।
इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल 4,574 मामले हैं।
एक अधिकारी ने कहा,‘‘ उनमें से 3,565 मामले कश्मीर में और 1009 मामले जम्मू क्षेत्र के हैं।’’
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू कश्मीर में फिलहाल 2,702 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है जबकि 1,820 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कश्मीर में 1,996 मरीज और जम्मू में 706 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)