देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 66 नये मामले, दो और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 25 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 66 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों ये यह जानकारी मिली।

कोविड-19 के इन नये मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,35,910 हो गए हैं। इसमें से 14.10 लाख से अधिक मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या अब 25,043 हो गई है।

दिल्ली में शनिवार को 0.09 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आये थे। वहीं, शनिवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी।

शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण के 58 नये मामले सामने आए थे, जबकि एक मरीज की मृत्यु हो गई थी।

दिल्ली में इस समय 579 उपचाराधीन मामले हैं और इनमें से 167 का इलाज घर पर चल रहा है।

बुलेटिन में कहा गया है कि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 309 है।

बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 49,568 आरटी-पीसीआर जांच सहित 70,758 जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)