देश की खबरें | दिल्ली में कोविड के 655 नए मामले, दो की मौत, संक्रमण दर 3.11 फीसदी पहुंची
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 655 और मरीज़ मिले तथा दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 3.11 फीसदी रही।
नयी दिल्ली, 10 जून दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 655 और मरीज़ मिले तथा दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 3.11 फीसदी रही।
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन 600 से ज्यादा नए मामले मिले और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक रही। बृहस्पतिवार को 622 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, दो मरीजों ने दम तोड़ा था और संक्रमण दर 3.17 फीसदी थी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को मिले 655 नए मरीजों के बाद, कुल मामले 19,11,268 पहुंच गए हैं जबकि वायरस के कारण 26,218 लोगों की जान जा चुकी है।
बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में 21,044 नमूनों की जांच की गई थी।
दिल्ली में बुधवार को कोविड के 564 मामले मिले जो 15 मई के बाद सबसे ज्यादा थे जबकि एक संक्रमित की मौत हुई थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 13 मई को कोरोना वायरस के 899 मामले मिले थे और चार लोगों की जान गई थी तथा संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी।
बहरहाल, शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2,008 हो गई है जो बृहस्पतिवार को 1774 थी।
उसमें बताया गया है कि 1262 मरीज़ घरों में पृथक-वास में हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि शहर के अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए 9615 बिस्तर आरक्षित हैं जिनमें से 90 पर ही संक्रमित भर्ती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)