देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोरोना के 654 नए मामले सामने आए, 15 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 21 अगस्त जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 654 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 31,371 हो गयी। इस बीच 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 593 हो गयी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Haryana: हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को एसेंशियल सर्विसेज को छोड़ सभी ऑफिस और दुकानें रहेंगी बंद.

उन्होंने कहा कि 654 नए मामलों में 540 कश्मीर से हैं जबकि 114 मामले जम्मू क्षेत्र से हैं।

अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 206 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | EC Guidelines Ahead of Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी किया गाइडलाइन, ऑनलाइन नामांकन, वोटर को दिए जाएंगे दस्ताने.

उन्होंने बताया कि कि यहां अभी 6,973 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 23,805 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार घाटी में अब तक इस बीमारी से 552 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि जम्मू क्षेत्र में 41 मरीजों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)