देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 652 नए मामले, एएसआई सहित 17 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 35,734 तक पहुंच गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, पांच अगस्त मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 35,734 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से भोपाल के शाहजहानाबाद थाना के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अंसार अहमद सहित 17 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 929 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव, CM योगी ने दीये जलाकर मनाई खुशी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘भोपाल के थाना शाहजहानाबाद में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अंसार अहमद जी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आज हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि।’’

पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में अंसार अहमद की 25 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा रही है। वह 49 वर्ष के थे और पिछले 10 दिनों से कोविड-19 से संक्रमित थे।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत, 4078 नए केस: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में पांच, इंदौर एवं रीवा में दो-दो और जबलपुर, रतलाम, सागर, राजगढ़, शिवपुरी, दमोह, कटनी एवं आगर मालवा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 322 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 197, उज्जैन में 74, सागर में 35, जबलपुर में 33, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 19 एवं खरगोन में 18 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 150 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 122, ग्वालियर में 69, जबलपुर में 58, झाबुआ में 19 एवं दमोह में 18 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 35,734 संक्रमितों में से अब तक 26,064 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,741 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 650 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,196 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\