Coronavirus: झारखंड में कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आये, राज्य में अब तक हुई 1064 लोगों की मौत
झारखंड में बुधवार को कोविड-19 के 65 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118425 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई. स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में मृतक संख्या 1064 बनी रही.
रांची, 27 जनवरी. झारखंड में बुधवार को कोविड-19 के 65 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118425 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई. स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में मृतक संख्या 1064 बनी रही.
झारखंड राज्य के कुल 118425 संक्रमितों में से 116589 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 772 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। वहीं 1064 की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें-Jharkhand COVID-19 Updates: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले
राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कुल 12869 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 65 संक्रमित पाये गये। इन नये संक्रमितों में रांची में 53, पूर्वी सिंहभूम में 05 और सिमडेगा में तीन मामले शामिल हैं.