देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 65 नये मामले, संक्रमण दर 1.29 फीसदी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 65 नये मामले मिले और संक्रमण दर 1.29 फीसदी रही। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया कराये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
नयी दिल्ली, तीन नवंबर दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 65 नये मामले मिले और संक्रमण दर 1.29 फीसदी रही। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया कराये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
हालांकि, राजधानी में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 58 नये मरीज मिले थे, जबकि संक्रमण दर 1.03 फीसदी थी।
इसके पहले मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 63 नये मामले मिले थे और संक्रमण दर 1.18 फीसदी थी।
नये मामले एक दिन पहले किये गये 5,043 नमूनों की जांच के बाद पाये गये। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,06,389 हो गई है, जबकि महामारी से राजधानी में कुल 26,509 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 318 है, जबकि घर में पृथकवास में रह रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या 222 है। दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए कुल 8,773 बिस्तर हैं जिनमें से फिलहाल केवल 46 पर मरीज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)