श्रीनगर, छह फरवरी जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए, जिसके बाद इस केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,24,850 हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से केंद्रशासित क्षेत्र में किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 15 जम्मू संभाग के और 50 कश्मीर संभाग के हैं।
संघ शासित क्षेत्र में फिलहाल 631 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 1,22,275 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इस केंद्रशासित क्षेत्र में कोविड-19 से अबतक 1994 लोगों की जान गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)