भुवनेश्वर, 26 नवंबर ओडिशा में 644 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,16,645 हो गए।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन के बाद पार्टी श्रद्धांजलि देने के लिए कल बुलाई CWC की बैठक.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 1,704 पर पहुंच गई।
राज्य में अभी 6,786 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,08,102 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शादी-विवाह के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की जरूरत नहीं.
अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में अब तक 57.32 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है और राज्य में संक्रमण की दर 5.52 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)