देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 6206 नए मामले, 29 लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोविड-19 के 6206 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 3.79 लाख से ज्यादा हो गयी है। संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो जाने से अब तक 1928 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
हैदराबाद, 23 अप्रैल तेलंगाना में कोविड-19 के 6206 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 3.79 लाख से ज्यादा हो गयी है। संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो जाने से अब तक 1928 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव भी संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे टी रामा राव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं संक्रमित हो गया हूं। हल्के लक्षण हैं। फिलहाल घर पर पृथक-वास में हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए थे वह जांच करा लें।’’
राज्य सरकार के 22 अप्रैल को रात आठ बजे तक के बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1005 मामले आए। मेडचल मल्काजगिरि से 502 और निजामाबाद से 406 मामले आए।
राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,79,494 हो गयी है जबकि 3,24,840 लोग ठीक हो चुके हैं।
तेलंगाना में 52,726 उपचाराधीन मरीज हैं और बृहस्पतिवार को 1.05 लाख नमूनों की जांच की गयी।
एक अलग विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 31.59 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 4.42 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)