हैदराबाद, 23 नवंबर तेलंगाना में छह दिन के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 700 से कम मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2.64 लाख हो गए।
राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,433 पर पहुंच गई।
सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में दिए गए 22 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण के 602 नए मामले सामने आए।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 129, रंगारेड्डी में 62 और मेडचल मलकाजगिरी में 60 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी कोविड-19 के 11,227 मरीज उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र के शाहपुर में ‘निर्वाण’ प्राप्ति के लिए तीन लोगों ने मौत को गले लगाया थाः पुलिस.
तेलंगाना में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 95.20 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)