मुंबई/अहमदाबाद, 25 मई महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,136 नए मामले सामने आए और पड़ोसी राज्य गुजरात में 9,676 लोग ठीक हो गए जो कि संक्रमण के नए मामलों का तीन गुना है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महामारी से 601 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 90,349 पर पहुंच गई।
संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 56,26,155 हो गए।
महाराष्ट्र में अब तक 52,18,768 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 3,14,368 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में संक्रमण के 1,029 नए मामले सामने आए तथा 37 और मरीजों की मौत हो गई।
वहीं पड़ोसी राज्य गुजरात में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,255 नए मामले सामने आए, 44 और मरीजों की मौत हो गई तथा 9,676 लोग ठीक हो गए।
गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,94,912 हो गए और मृतकों की संख्या 9,665 पर पहुंच गई। अब तक राज्य में 7,22,741 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 62,506 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस बीच गुजरात में मंगलवार को 2,28,810 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 1,28,283 लाभार्थी 18-44 आयु वर्ग के थे।
अब तक राज्य में 18-44 आयु वर्ग के कुल 9,10,871 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)