Rajasthan Political Crisis: गांधीनगर में राजभवन की तरफ मार्च करने पर गुजरात कांग्रेस प्रमुख समेत 60 लोग गिरफ्तार

राजस्थान में राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए गांधीनगर में राजभवन की तरफ मार्च कर रहे कांग्रेस के 60 कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी भी शामिल हैं.

Rajasthan Political Crisis: गांधीनगर में राजभवन की तरफ मार्च करने पर गुजरात कांग्रेस प्रमुख समेत 60 लोग गिरफ्तार
कांग्रेस कार्यकर्ता (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 27 जुलाई: राजस्थान में राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए गांधीनगर में राजभवन की तरफ मार्च कर रहे कांग्रेस (Congress) के 60 कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी भी शामिल हैं. यह मार्च संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने और राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस की तरफ से बुलाए गए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का हिस्सा था.

हिरासत में लिए जाने से पहले, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने हाथ में “लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ” संदेश लिख पोस्टरों के साथ गुजरात की राजधानी में स्थित राजभवन की तरफ मार्च किया और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए. गांधीनगर पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा, "हमने कांग्रेस के करीब 60 कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को हिरासत में लिया क्योंकि उनके पास प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी."

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस का दिल्ली में प्रदर्शन, कई नेता गिरफ्तार

मार्च से पहले, प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष अमित चावड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत में, बीजेपी शीर्ष नेतृत्व पर सत्ता की उसकी भूख के लिये लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकारों को गिराकर जनादेश का अपमान करने तथा लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

PM मोदी का फर्जी AI वीडियो बनाकर दुकान का किया प्रमोशन, क्या यह कानूनी है? इंटरनेट पर छिड़ी बहस

Delhi Shocker: पहाड़गंज में स्कूल के बाहर चाकूबाजी मामले को पुलिस ने सुलझाया, 3 आरोपियों को पकड़ा

MY Hospital Indore: इंदौर एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से बच्चों की मौत पर कांग्रेस का हमला, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग

Kal Ka Mausam, 6 September 2025: दिल्ली, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में कल होगी भारी बारिश, जानें देशभर के मौसम का हाल

\