देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 60 नए मामले, एक मरीज की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, दो दिसंबर पुडुचेरी में कोविड-19 के 60 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गयी ।

नए मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 37,079 हो गयी है। सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 3,432 नमूनों की जांच की गयी।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में अब जानवरों की एंट्री.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जेआईपीएमईआर में 63 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। इसे मिला कर, संक्रमण के कारण यहां पर 612 लोगों की मौत हो चुकी है।

निदेशक ने बताया कि पुडुचेरी से 29, कराईकल से 11 और माहे से 20 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: साले की बेटी से थे अवैध संबंध, पत्नी बन रही थी रोड़ा- कर दी हत्या लेकिन ऐसे खुल गई पोल.

पिछले 24 घंटे के दौरान 65 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

निदेशक ने कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण दर 1.65 प्रतिशत है और 432 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक कुल 36,035 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)