ओडिशा: भ्रष्टाचार निरोधी दल ने IFS अधिकारी के कब्जे से 60 लाख रुपये नकद, सोने के गहने बरामद

ओडिशा में भ्रष्टाचार निरोधी दल के अधिकारियों ने ओडिशा कैडर के एक आईएफएस अधिकारी अभय कांत पाठक के कब्जे से 800 ग्राम सोने के आभूषण,60 लाख नकद, महंगी गाड़ियां और भारी जमापूंजी बरामद की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी मिली.

भ्रष्टाचार निरोधी दल (Photo Credits: Twitter)

भुवनेश्वर, 27 नवंबर: ओडिशा में भ्रष्टाचार निरोधी दल (Anti Corruption Team) के अधिकारियों ने ओडिशा कैडर (Odisha Cadre) के एक आईएफएस अधिकारी अभय कांत पाठक के कब्जे से 800 ग्राम सोने के आभूषण,60 लाख नकद, महंगी गाड़ियां और भारी जमापूंजी बरामद की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी मिली. ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना, कार्यक्रम और वनीकरण के रूप में तैनात भारतीय वन सेवा के अभय कांत पाठक पर आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की जांच के संबंध में विभिन्न स्थानों की तलाशी ली.

विज्ञप्ति के अनुसार, "घर की तलाशी और बाद में पूछताछ के दौरान अब तक करीब 60 लाख रुपये की नकदी मिली है. इसके अलावा तलाशी के दौरान 800 ग्राम वजनी सोने के गहने मिले हैं. 23 लाख रुपये के सोने के गहनों की खरीद से संबंधित और दस्तावेज भी मिले हैं." विज्ञप्ति के मुताबिक, यह भी पता लगाया गया है कि उनके बेटे के बैंक खातों में करीब 9.4 करोड़ रुपये की नकदी जमा की गई है.

यह भी पढ़े: Roshni Land Scam: अनुराग ठाकुर ने फारूख अब्दुल्ला पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार की रोशनी में रोशन कर बनाया अपना आशियाना, अब गुपकार हो गए

जिसमें से भुवनेश्वर में लगभग 8.4 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. उनके बेटे के नाम पर मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, टाटा हैरियर और तीन महंगी यामाहा एफजेडएस मोटरसाइकिल जैसे महंगे वाहन पंजीकृत पाए गए हैं, जो और महंगे वाहनों को किराए पर भी ले रहा था. पाठक किसी भी टिप्पणी के लिए मौके पर मौजूद नहीं थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\