देश की खबरें | कर्नाटक में एक महीने में कोविड-19 के मामलों में 60 प्रतिशत की गिरावट: स्वास्थ्य मंत्री
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 30 नवंबर कर्नाटक में पिछले एक महीने में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर के. ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | PM Modi in Varanasi: किसान आंदोलन के बीच वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-कृषि कानूनों को लेकर झूठ फैलाने का खेल जारी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि 29 नवंबर की शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 8,83,899 मामले सामने आए, जिनमें से 11,765 मरीजों की मौत हो चुकी है और 8,47,612 लोग ठीक हो चुके हैं।

सुधाकर ने ट्वीट किया, “कर्नाटक में पिछले एक महीने में कोविड-19 के मामलों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। 29 अक्टूबर को 68,180 मरीज उपचाराधीन थे जबकि 29 नवंबर को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,776 थी। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 63.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।”

यह भी पढ़े | Telangana: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, क्या तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 है टारगेट?.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कर्नाटक में रविवार को संक्रमण के 1,291 मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)