देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 5881 नये मामले तथा और 97 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 31 जुलाई तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन, शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गयी और राज्य में कोविड—19 के 5,881 नये मामले सामने आये।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,45,859 हो गयी है। इसके अनुसार, राज्य में संक्रमण से शुक्रवार को 97 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा मिला कर इस बीमारी से अबतक 3,935 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना को दी ईद-उल-अजहा की बधाई.

बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के 5,864 नये मामले सामने आये थे और पिछले कुछ दिनों से 6000 से अधिक मामले आ रहे थे। राज्य में 29 जुलाई को 6,426 नये मामले सामने आये थे।

आज के नये मामलों में विदेशों और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Suicide Case: बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर की मांग वाली रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 5 अगस्त को होगी सुनवाई: 31 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या 1,83,956 है। शुक्रवार को संक्रमण से 5778 मरीज ठीक हुये। राज्य में 57,968 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है ।

चेन्नई कुल 99,794 मामलों के साथ एक लाख के आंकड़े के कगार पर पहुंच गया है। शहर में 2,113 मरीजों की जान गयी है। वैसे शहर में नये मामलों में गिरावट आ रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)