Coronavirus: कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में 585 लोगों की मौत

राज्य के लोक स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि यहां कोविड-19 के 47,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिससे इस महामारी के कुल मामले 22.9 लाख से भी अधिक हो गए हैं.

कैलिफोर्निया 2 जनवरी : इस सप्ताह देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया जहां महामारी शुरू होने के बाद संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 25,000 को पार कर गई.

राज्य के लोक स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि यहां कोविड-19 (COVID-19) के 47,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिससे इस महामारी के कुल मामले 22.9 लाख से भी अधिक हो गए हैं. यह भी पढ़ें :Coronavirus Vaccine Dry Run: देश के सभी राज्यों में 2 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, परखी जाएंगी सारी तैयारियां

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि साल के अंत में संक्रमण के बहुत अधिक नए मामले सामने आने और बड़ी संख्या में संक्रमितों की मौत के कारण अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई. कई चिकित्सा केंद्र गंभीर रोगियों को ऑक्सीजन मुहैया करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Share Now

\