देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 571 नये मरीज सामने आए, 10 और की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 30 अगसत पुडुचेरी में कोविड-19 के 571 नये मरीज सामने आने के साथ केंद्रशासित प्रदेश में रविवार को कुल कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,127 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में 10 और लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। इन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 221 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षकों से अपील, कहा- नई शिक्षा नीति का लाभ छात्रों तक पहुचाएं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक बयान में बताया कि गत 24 घंटे (शनिवार सुबह 10 बजे से रविवार सुबह 10 बजे तक) में 1,866 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 571 के नतीजे पॉजिटिव आए।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 4,938 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 8,968 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जिनमें से 457 मरीजों को गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi on Mann Ki Baat: राहुल गांधी ने JEE-NEET को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- ‘मन की बात’ में परीक्षा पर चर्चा के बजाय हुई खिलौने पर चर्चा.

कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में कोविड-19 से मृत्युदर 1.56 प्रतिशत है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 63.48 प्रतिशत है।

निदेशक ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 73,165 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 57,839 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव रही।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में सामने आए 571 नये मामलों में पुडुचेरी के 516, यनाम के 42, कराइकल के 12 और महे का एक मरीज शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)