COVID-19 Update: मुंबई में कोविड-19 के 5,631 नये मामले, एक मरीज की मौत
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,631 नये मामले सामने आए. पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
मुंबई, 1 जनवरी : मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,631 नये मामले सामने आए. पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मुंबई में बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हुई. नये मामलों के सामने आने के साथ मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,85,110 हो गयी है. अब तक कुल 16,376 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें : देश में Omicron के मामलों की संख्या बढ़कर 1431 हुई, महाराष्ट्र-दिल्ली में सबसे ज्यादा 454 और 351 संक्रमित
बीएमसी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 548 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,49,707 हो गई है. मुंबई में इस समय 16,441 मरीज उपचाराधीन हैं. इससे पहले मुंबई में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 3,671 मामले सामने आए थे.