आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 800 के पार
कोविड-19 संबंधी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई और पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से ठीक हुए 24 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
अमरावती (आंध्रप्रदेश), 22 अप्रैल आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 813 हो गए।
कोविड-19 संबंधी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई और पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से ठीक हुए 24 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
इसमें कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 5,757 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 5,701 की रिपोर्ट निगेटिव आयी।
कुरनूल और गुंटूर जिले में चिंताजनक रुख जारी है क्योंकि यहां 19-19 नये मामले सामने आये जिससे इन जिलों में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर क्रमश: 203 और 177 हो गए।
बुलेटिन में नये मरीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन कोविड-19 कमान नियंत्रण केंद्र के सूत्रों ने कहा कि ये लोग तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वालों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये थे।
गुंटूर जिले में पिछले 24 घंटे में दो और मौतें भी हुई हैं जिससे वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। यह राज्य में सबसे अधिक है।
साथ ही गुंटूर में आठ कोरोना वायरस मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं अनंतपुरम में पांच, एसपीएस नेल्लोर और कडप्पा में चार-चार, कृष्णा में दो और विशाखापट्टनम में एक मरीज को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।
राज्य में ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए मरीजों की कुल संख्या अब बढ़कर 120 हो गई है।
आंध्र प्रदेश में अभी भी संक्रमित मरीजों की संख्या 669 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)