देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 546 नये मामले, बीमारी के कारण सात और मौतें हुईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 546 नये मामले सामने आए, जबकि इस संक्रमण से ग्रस्त सात और लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 29 अगस्त जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 546 नये मामले सामने आए, जबकि इस संक्रमण से ग्रस्त सात और लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 36,377 मामले हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 685 हो गई है।

यह भी पढ़े | National Small Industry Day 2020: आत्मनिर्भरता के साथ रफ्तार पकड़ रहा एमएसएमई सेक्टर.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में शनिवार शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि इनमें से चार मौतें कश्मीर में और तीन मौतें जम्मू में हुई हैं।

यह भी पढ़े | Amit Shah Health Update: गृह मंत्री अमित शाह हुए ठीक, जल्द ही AIIMS से होंगे डिस्चार्ज.

उन्होंने बताया कि नये मामलों में, 214 जम्मू क्षेत्र से सामने आये हैं, जबकि 332 कश्मीर क्षेत्र से सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे अधिक 134 नए मामले सामने आए, इसके बाद श्रीनगर में 102 मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब कोविड-19 के 7,672 मरीजों की इलाज चल रहा है, जबकि 28,020 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\