ताजा खबरें | केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 5,400 पद रिक्त; आधे आरक्षित श्रेणियों के : सरकार

नयी दिल्ली, 12 मार्च सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 5,400 से अधिक पद रिक्त हैं, जिनमें से आधे से अधिक पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एसटी) और अनुसूचित जजाति (एससी) श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि विशेष भर्ती अभियान के जरिए इन विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 7,825 से अधिक पद भरे गए हैं।

उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 31 जनवरी, 2025 तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 5,410 शिक्षण पद रिक्त थे, जिनमें एससी के लिए 788, एसटी के लिए 472 और ओबीसी वर्ग के लिए 1,521 पद शामिल हैं।

मजूमदार ने कहा, ‘‘पदों का रिक्त होना और उन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है। रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे और छात्रों की बढ़ती संख्या के कारण अतिरिक्त आवश्यकताओं के कारण उत्पन्न होती हैं और पदों को भरने की जिम्मेदारी केंद्रीय विश्वविद्यालयों (सीयू) पर है।’’

उन्होंने कहा कि मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नियमित रूप से संस्थानों की निगरानी करते हैं और केंद्रीय विश्वविद्यालयों को नियमित रूप से रिक्तियों को भरने का निर्देश दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)