देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 536 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 16 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 536 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2.79 लाख के पार चली गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,502 हो गई है।

एक सरकारी बुलेटिन में 15 दिसंबर रात आठ बजे तक की जानकारी मुहैया कराते हुए मंगलवार को बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 107 नए मामले सामने आए। इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 43 और रंगारेड्डी में 41 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Immunity Booster Cake: इस बार के क्रिसमस में मिलेगा इम्यूनिटी बूस्टर केक.

बुलेटिन के अनुसार, 7,183 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य में मंगलवार को 52,057 नमूनों की जांच की गई। अभी तक कुल 62.57 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

यह भी पढ़े | Anil Vij Health Update: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हरियाणा के मंत्री अनिल विज की हालत गंभीर, मेदांता में भर्ती.

राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है।

तेलंगाना में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.88 प्रतिशत है, जो देश में 95.2 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)