Himachal Pradesh: हमीरपुर में दूषित जल पीने से बीमार पड़ने वालों की संख्या 535 हुई, मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के नादौन अनुमंडल के एक दर्जन गांवों में कथित रूप से दूषित जल पीने से बीमार पड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 535 हो गई

हमीरपुर, 29 जनवरी हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के नादौन अनुमंडल के एक दर्जन गांवों में कथित रूप से दूषित जल पीने से बीमार पड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 535 हो गई.

जिले के बान्ह, जांदगी गुजरां, जंडाली राजपुताना, पन्याला, पथियालु, नियति, रंगास चौकी हार, थेन और संकर समेत एक दर्जन गांवों के लोग जलजनित बीमारी की चपेट में आ गए हैं. यह भी पढ़ें: दो लोगों ने पुलिस कर्मी बनकर 17 वर्षीय लड़की से किया बलात्कार, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

रंगास के पंचायत प्रमुख राजीव कुमार ने इससे पहले कहा था कि बीमार होने वाले लोगों की संख्या 300 को पार कर चुकी है, जिनमें से कुछ मरीजों को हमीरपुर के अस्पताल में भेजा गया है.

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 535 हो गई है.

कुमार ने कहा कि जलशक्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया पानी पीने से प्रत्येक घर में दो से तीन लोग बीमार हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि यह माना जा रहा है कि पानी में बड़ी मात्रा में जीवाणु होने के कारण बीमारी हो रही है.

ग्रामीणों ने कहा कि एक निर्माणाधीन टैंक से पानी को फिल्टर किए बिना आपूर्ति की गई, जिससे यह बीमारी फैली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की उचित देखभाल करने का निर्देश दिया है तथा यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि दवाओं एवं अन्य सुविधाओं का अभाव न हो.

मुख्यमंत्री सुक्खू स्वयं नादौन से विधायक हैं. सुक्खू ने मामले में राज्य एवं जिलास्तरीय एजेंसियों से संपूर्ण रिपोर्ट की मांग की है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (हमीरपुर) डॉ. आर के अग्निहोत्री की निगरानी में लोगों का उपचार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांवों में पहुंच चुकी हैं.

जल शक्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभाग ने प्रभावित गांवों में जलापूर्ति बंद कर दी है.

विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि आपूर्ति बंद किए जाने के बाद लोगों को बोतल बंद पानी की अपूर्ति की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\