मुंबई, 12 मई महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1026 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 24,427 हो गए। वहीं 53 और व्यक्तियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 921 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक सामने आये कोरोना वायरस के कुल मामलों और हुई मौतों में से अकेले मुंबई में 14,947 मामले सामने आये हैं और 556 व्यक्तियों की मौत हुई है।
अधिकारी ने कहा कि 53 मौतों में से 28 मौतें अकेले मुंबई में जबकि छह-छह पुणे और पनवेल में हुई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 921 हो गई है।’’
उन्होंने कहा कि पुणे कोरोना वायरस का एक और हॉटस्पॉट है जहां 2621 मामले सामने आये हैं और 155 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे पुणे डिविजन में कुल 3,377 मामले सामने आये हैं और 185 व्यक्तियों की मौतें हुई हैं।
ठाणे डिवीजन जिसमें मुम्बई शहर आता है, वहां कोविड के 18,337 मामले सामने आये हैं और 603 व्यक्तियों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं : संक्रमण के मामले 24,427, नये मामले 1026, मृतक संख्या 921, अस्पताल से छुट्टी मिले मरीजों की संख्या 5,125, कुल 18,381 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है, अभी तक 2,21,645 लोगों की जांच हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)