देश की खबरें | उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 52 नए मामले आये सामने, आंकडा 1355 पर पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढते ग्राफ के बीच 52 नए मरीज सामने आने के साथ ही महामारी से पीडितों का आंकडा 1355 तक पहुंच गया जबकि राजधानी देहरादून का सप्ताहांत के दूसरे दिन रविवार को भी संक्रमणरोधन किया गया ।

जियो

देहरादून, सात जून उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढते ग्राफ के बीच 52 नए मरीज सामने आने के साथ ही महामारी से पीडितों का आंकडा 1355 तक पहुंच गया जबकि राजधानी देहरादून का सप्ताहांत के दूसरे दिन रविवार को भी संक्रमणरोधन किया गया ।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना वायरस के दो और मरीजों की मृत्यु हो गयी ।

यह भी पढ़े | दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी के भतीजी की हुई मौत, अस्पताल में बेड तक लेने के लिए CM अरविंद केजरीवाल को करना पड़ा था ट्वीट.

सामने आए ताजा मामलों में सर्वाधिक 27 नये मरीज हरिद्वार जिले से हैं जबकि छह बागेश्वर, चार देहरादून, तीन टिहरी से, दो-दो उधमसिंह नगर और नैनीताल तथा एक चंपावत से नया मरीज है। अन्य सात मामलों की पुष्टि निजी प्रयोगशालाओं से हुई है जिसका विवरण नहीं दिया गया है ।

ताजा मामलों में ज्यादातर लोग नोएडा,दिल्ली, मुंबई, गुरूग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद आदि शहरों से प्रदेश में आए हैं ।

यह भी पढ़े | प्रवासी मजदूरों को घर भेजने पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोनू सूद के काम का किया तारीफ, शिवसेना नेता संजय राउत ने उठाए थे सवाल.

राज्य में 528 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं ।

इसी बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने दम तोड दिया । 48 वर्षीय एक पुरूष मरीज की मौत का कारण वैंट्रीक्यूलर टेकीकार्डिया बताया जा रहा है जबकि दूसरे 80 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की मृत्यु के कारण अभी पता नहीं चला है । इन दो मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 13 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

इस बीच, राज्य सरकार के आदेश पर शनिवार और रविवार को देहरादून में पूर्ण लॉकडाउन के साथ संक्रमणरोधन किया गया हुआ । देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों में से रविवार को शेष बचे 50 वार्डों में ट्रैक्टर, टैंकर एवं अग्निशमन विभाग के वाहनों के माध्यम से मुख्यमार्गों एवं गलियों में संक्रमणरोधन किया गया ।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि इसके अतिरिक्त पृथक-वास केंद्रों का भी संक्रमणरोधन किया गया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\