देश की खबरें | बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 52.75 प्रतिशत मतदान, पुलिस पर हमला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 52.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस टीम पर भीड़ के हमले में एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पटना/पूर्णिया, 10 जुलाई बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 52.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस टीम पर भीड़ के हमले में एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार शाम छह बजे तक कुल 3,13,664 मतदाताओं में से 52.75 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा इससे पूर्व जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में शाम छह बजे तक मतदान का संभावित प्रतिशत 57.25 बताया गया था जिसे लिपिकीय त्रुटि बताते हुए इसमें सुधार किया गया।

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चला। मतदान के दौरान विभागीय नियंत्रण कक्ष में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका समय पर निपटान कर दिया गया।

इस बीच पूर्णिया सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पुष्कर कुमार ने कहा, ‘‘भवानीपुर प्रखंड के एक मतदान केंद्र पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें हटने के लिए कहा, तो उन पर पत्थरों व लाठियों से हमला किया गया।’’

एसडीपीओ ने बताया कि झड़प में एक अवर निरीक्षक और एक सिपाही घायल हो गये और इस घटना के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा।

उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है, स्थानीय पुलिस हमलावरों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

विधानसभा चुनाव 2020 में रुपौली में 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। रूपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है।

रूपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

भारती ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं। अब रूपौली उपचुनाव में भारती राजद की उम्मीदवार हैं।

रूपौली विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्य रूप से मुकाबला सत्ताधारी गठबंधन राजग में शामिल जद (यू) के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल, राजद उम्मीदवार बीमा भारती तथा निर्दलीय प्रत्याशी एवं 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के बीच है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\