गुजरात में COVID-19 के 510 नए मामले सामने आए, 34 और लोगों की संक्रमण से हुई मौत

गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 510 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 21,554 पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि अहमदाबाद जिले में वायरस के बुधवार को 343 नए मामले सामने के बाद संकमितों की कुल संख्या 15,305 पहुंच गई है. जिले में 26 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,092 हो गई है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद, 11 जून: गुजरात में बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) के 510 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 21,554 पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस महामारी से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,347 हो गई है. विभाग के अनुसार 370 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 14,743 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी चुकी है.

उसने बताया कि गुजरात (Gujarat) में अब 5,464 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 69 मरीजों की हालत गंभीर है. गुजरात में कोविड-19 से संबंधित आंकड़ा इस प्रकार है: मामलों की कुल संख्या 21,554, नये मामले 510, वायरस से मौत 1,347, स्वस्थ हुए मरीज 14,743 जबकि 5,464 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 2,66,404 लोगों की जांच की गई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी: कोविड-19 से संक्रमित आज 3,254 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संख्या 94 हजार के पार; अब तक 3,438 की मौत

विभाग ने बताया कि अहमदाबाद जिले में वायरस के बुधवार को 343 नए मामले सामने के बाद संकमितों की कुल संख्या 15,305 पहुंच गई है. उसने बताया कि जिले में 26 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,092 हो गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\