रांची, चार फरवरी झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 507 नये मामले सामने आये जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 507 नये मामले सामने आये ।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में ही 708 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।
राज्य में अब तक कुल 430803 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 422440 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
राज्य में आज कोरोना से किसी की भी मौत की सूचना नहीं है।
राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या आज कुल 5308 पर ही स्थिर रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)