देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 5,022 नये मरीज सामने आए, 21 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 19 अक्टूबर केरल में सोमवार को कोविड-19 के 5,022 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,881 हो गई। वहीं इस अवधि में राज्य में 21 और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर केरल में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,182 तक पहुंच गई है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि इस अवधि में केरल में 7,469 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

यह भी पढ़े | पराली को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- सारी सरकारें और पार्टियां मिलकर करे काम तो 4 साल के भीतर प्रदूषण पर पाया जा सकता है काबू.

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि इस समय केरल में 92,731 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि जो नये मामले सामने आए हैं उनमें 59 मरीज स्वास्थ्य कर्मी हैं।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 36,599 नमूनों की जांच की गई जिनमें से पूर्व में संक्रमित पाए गए 7,469 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही राज्य में महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,52,868 हो गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान का करेगी शुरुआत- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय.

केरल में सभी जिलों में एक हजार से कम नये मामले सामने आए। हालांकि, मलाप्पुरम में 910, कोझिकोड में 772, एर्णाकुलम में 598, त्रिशूर में 533 और तिरुवनंतपुर में 516 और लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

विजयन ने बताया कि नये संक्रमितों में 59 दूसरे राज्यों से लौटे थे जबकि 4,257 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से महामारी की चपेट में आए लेकिन 647 लोगों के संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है।

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य के विभिन्न जिलो में 2,77,291 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 23,809 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

अबतक केरल में 39,75,798 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)