देश की खबरें | राष्ट्रमंडल खेल गांव में 500 बिस्तर वाली कोविड-19 इकाई बुधवार से शुरू हो जाएगी: सिसोदिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल गांव में स्थापित 500 बिस्तर वाली कोविड.19 देखभाल इकाई बुधवार से शुरू हो जाएगी।

नयी दिल्ली, सात जुलाई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल गांव में स्थापित 500 बिस्तर वाली कोविड.19 देखभाल इकाई बुधवार से शुरू हो जाएगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस इकाई का उद्घाटन किये जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े | ब्राजील के प्रेसिडेंट जेयर बोलसोनारो कोरोना पॉजिटिव पाए गए: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस कोविड-19 देखभाल केंद्र के खुलने से शहर में बेड की क्षमता बढ़ेगी। दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले एक लाख से अधिक हो गए हैं।

मंगलवार को सिसोदिया ने इकाई का निरीक्षण किया और कहा कि इसे मात्र छह दिन में तैयार किया गया है।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी की चपेट में महाराष्ट्र, पिछले 24 घंटे में 5134 मामले पाए जाने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार पहुंची.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार का 500 बिस्तर वाले कोविड-19 अस्पताल को मात्र छह दिन में तैयार किया गया है और यह बुधवार से शुरू हो जाएगा।

पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि यह एक अत्याधुनिक इकाई है।

गत सप्ताह केजरीवाल और सिसोदिया ने इकाई का दौरा किया था और तैयारियों की समीक्षा की थी।

केजरीवाल ने दौरे के दौरान कहा था कि इस नयी इकाई को एलएनजेपी अस्पताल के साथ सम्बद्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इकाई में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग वार्ड होंगे। साथ ही चिकित्सकों और नर्स के लिए रहने का भी इंतजाम होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\