अहमदाबाद में कोविड-19 के 50 नए मामले, कुल संख्या 1,284
नगर निकाय प्रमुख विजय नेहरा को वायरस के इन बढ़ते मामलों के मई तक नियंत्रण में आने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन के निर्देशों का कठोरता से पालन करने की अपील भी की है।
अहमदाबाद, 21 अप्रैल गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 1,284 हो ई।
नगर निकाय प्रमुख विजय नेहरा को वायरस के इन बढ़ते मामलों के मई तक नियंत्रण में आने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन के निर्देशों का कठोरता से पालन करने की अपील भी की है।
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में पांच और लोगों की जान जाने के बाद शहर में मरने वालों की संख्या 42 हो गई है।
नेहरा ने कहा, ‘‘ जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं हमारी टीम का मनोबल बढ़ रहा है क्योंकि हम अधिक से अधिक मामलों का पता लगा पा रहे हैं। हम जांच के लिए अधिक से अधिक नमूने एकत्रित कर रहे हैं और इसलिए परीक्षण दर भी बढ़ रही है। कोविड-19 के मामलों से निपटने के जिस चीज़ की भी जरूरत है हमने उसका प्रबंध किया है।’’
उन्होंने ‘फेसबुक लाइव’ में कहा कि अब हम यह कह सकते हैं कि अगर हमें लोगों का समर्थन मिला तो मई तक वायरस लगभग नियंत्रण में आ जाएगा।
नेहरा ने कहा, ‘‘ यह मुमकिन करने के लिए लोगों को तीन मई तक लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करना होगा।’’
उन्होंने बताया कि इस बीच सरकारी एसवीपी अस्पताल में 30 वर्षीय कोविड-19 रोगी महिला ने सिजेरियन के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया। गुजरात में ऐसा यह पहला और देश में सातवां मामला है।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर नवजात की कोरोना वायरस की जांच भी की जाएगी।
नेहरा ने बताया कि अभी तक 51 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)