COVID-19: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 499 पुलिस कर्मी कोविड संक्रमित; उपचाराधीन कर्मियों की संख्या 4,000 के पार
कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 19 जनवरी : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 499 पुलिस कर्मी संक्रमित हो गये हैं जिनमें 95 अधिकारी शामिल हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस समय महाराष्ट्र में 821 पुलिस अधिकारी और 3,269 पुलिस कर्मी (कुल 4,090 कर्मी) विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं या घरों में पृथकवास में हैं. अधिकारी के अनुसार, मार्च 2020 में कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से राज्य में संक्रमित पुलिस अधिकारियों की कुल संख्या 5,854 रही है.

राज्य में कांस्टेबल से लेकर सहायक उप-निरीक्षक दर्जे तक के कुल 40,959 पुलिस कर्मी अब तक संक्रमित मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अब तक महाराष्ट्र पुलिस बल के 46 अधिकारी और 459 कर्मियों की कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है.’’ अधिकारी के अनुसार अकेले मुंबई में कुल 10,666 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 126 की मृत्यु हो गयी. यह भी पढ़ें : COVID-19: ओडिशा में कोविड-19 के 11,607 नए मामले, छह लोगों की मौत

इस समय मुंबई पुलिस के 1,273 कर्मी उपचाराधीन हैं. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,207 नये मामले सामने आये थे, जो सोमवार को आये संक्रमण के मामलों की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक हैं. मंगलवार को संक्रमण से राज्य में 53 लोगों की जान चली गयी.