देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 493 नए मामले सामने आए, छह लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,684 हो गई। वहीं मंगलवार को छह और लोगों की मौत हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 22 सितंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,684 हो गई। वहीं मंगलवार को छह और लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बीमारी से सरकारी अस्पताल में छह और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 473 हो गई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार का वो गठबंधन जो सीमांचल में बदल सकता है सियासी समीकरण, BJP-JDU की हो सकती है चांदी.

उन्होंने बताया कि कुल 5,580 लोगों की जांच के बाद संक्रमण के नए मामलों का पता चला है। यहां मृत्यु दर दो फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 77.92 फीसदी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 1.43 लाख कोविड-19 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से 1.15 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। बाकी नमूनों के जांच परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़े | Mata Vaishno Devi: अब घर बैठे पा सकते हैं माता वैष्णो देवी का प्रसाद, इसके लिए करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग.

सभी मृतकों की मौत कोविड निमोनिया की वजह से हुई है और मृतक 37 से 87 साल आयुवर्ग के हैं। निदेशक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 389 मरीज स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है

अधिकारी ने बताया कि कुल 23,684 संक्रमितों में से फिलहाल 4,757 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 18,454 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कुल 473 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\