विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 481 नए मामले, सभी विदेशी नागरिक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 481 नए मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 50,369 हो गए हैं।

सिंगापुर, 26 जुलाई सिंगापुर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 481 नए मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 50,369 हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | आतंकवादी संगठनों के पाकिस्तानी आकाओं के नाम अब भी काली सूची में शामिल नहीं: UN रिपोर्ट.

स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने कहा कि नए मामलों में 476 प्रवासी कामगार है जो कि डॉरमेट्रीज में रहते हैं। वहीं पांच सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के मामले हैं और ये भी कामकाजी पास धारक विदेशी नागरिक हैं।

मंत्रालय ने बताया कि चार मामले बाहर से आए लोगों से जुड़े हैं जिन्हें यहां आने पर घरों में रहने के नोटिस जारी किए गए थे।

यह भी पढ़े | अमेरिका: टेक्सास पहुंचा इस साल का पहला अटलांटिक तूफान, बाढ़ की आशंका.

एमओएच ने बृहस्पतिवार को कहा था कि एक सप्ताह में समुदाय में संक्रमण के नए मामलों की औसत दैनिक संख्या में कमी आई है।

इसबीच शनिवार को बाहर से आए जिन छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी उनमें से दो यहां के स्थाई निवासी हैं इनमें से एक 12 जुलाई को भारत से और एक 10 जुलाई को ब्रिटेन से लौटा था।

इनमें अलावा शेष चार मरीज स्वतंत्र पास धारक है जो 11 जुलाई से 13 जुलाई के बीच भारत से लौटे हैं। इनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है और उसमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।

इसबीच संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर में कोविड-19 टीके का मनुष्यों पर परीक्षण इसी सप्ताह शुरू हो सकता है। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के 108 स्वस्थ स्वयंसेवियों को लिया जाएगा।

इन लोगों को ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल तथा अमेरिकी दवा कंपनी आर्कटुरुस थेरेप्टिक्स द्वारा बनाया गया टीका लगाया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\