मुंबई में लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में 46 लग्जरी गाड़ियां जब्त

मरीन ड्राइव पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान पिछले दो महीनों में लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर 46 लग्जरी वाहनों को जब्त किया और इस संबंध में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन वाहनों में 33 कारें और 13 मोटरसाइकिलें शामिल हैं. आरोपियों को पुलिस थाने से जमानत मिल गई लेकिन उन्हें अपने वाहनों को छुड़ाने के लिए अदालत जाना होगा.

वाहन जब्त (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 28 जून: मरीन ड्राइव पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान पिछले दो महीनों में लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर 46 लग्जरी वाहनों को जब्त किया और इस संबंध में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन वाहनों में 33 कारें और 13 मोटरसाइकिलें शामिल हैं. ये वाहन दक्षिण मुंबई में कफ परेड और शहर के अन्य पश्चिमी उपनगरों में रहने वाले कुछ कारोबारियों, नेताओं और संपन्न परिवारों के हैं.

अधिकारी ने बताया कि मरीन ड्राइव पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए 21 मामले दर्ज किए और 47 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को पुलिस थाने से जमानत मिल गई लेकिन उन्हें अपने वाहनों को छुड़ाने के लिए अदालत जाना होगा.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: नियमों का उल्लंघन करने वालों पर योगी सरकार सख्त, 17 हजार से अधिक के खिलाफ FIR दर्ज, 22 हजार वाहन जब्त

मरीन ड्राइव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मृत्युंजय हीरेमथ ने कहा, ‘‘हमने इन वाहनों को जब्त कर लिया क्योंकि चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे.’’

Share Now

\