पश्चिम बंगाल में भी कहर बरपा रहा COVID, पहली बार एक दिन में सामने आये 4,511 नये मामले

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,511 नये मामले सामने आये. यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोलकाता में भी 1,115 नये मामले सामने आए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) के 4,511 नये मामले सामने आये. यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोलकाता में भी 1,115 नये मामले सामने आए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. कोरोना वायरस से संक्रमित अभिनेता अक्षय कुमार स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे

विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 14 मरीजों की की मौत हो गई, जो इस साल की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 10,414 पर पहुंच गई. विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में अभी 26,531 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 6,19,407 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,947 मरीज ठीक हो गये.

पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 4398 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 6,14,896 हो गई जबकि 10 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,400 हो गया था. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. उसमें कहा गया कि कोलकाता में सबसे ज्यादा 1109 नए मामले सामने आए उसके बाद उत्तर 24 परगना में 1047 नए मरीज मिले. बुलेटिन के मुताबिक उत्तर 24 परगना में रविवार को महामारी से प्रदेश में सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान गई. कोलकाता में संक्रमण से तीन लोगों ने दम तोड़ा तो दक्षिण 24 परगना और बीरभूम में एक-एक मरीज की मौत हुई.

Share Now

\